माइनिंग कंपनी ‘ वेदांता लिमिटेड ‘ देने जा रही 16 रुपये का बड़ा डिविडेंड, जाने रिकॉर्ड डेट

देश की अग्रणी माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड ने अपने शेयर धारको के लिए बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने 21 अगस्त बृहस्पतिवार को चालू वित्तीय वर्ष 2025-2026 के दूसरे तिमाही में दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने का अनाउंसमेंट किया। कंपनी ने 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर 16 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया।

27 अगस्त का है रिकॉर्ड डेट

वेदांता लिमिटेड कंपनी  6,256 करोड़ रुपये डिविडेंड के देगी। डिविडेंड पाने के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट ‘ 27 अगस्त 2025 बुधवार ‘ को रखी है। जिसका मतलब है, आपको कंपनी का शेयर  26 अगस्त तक होल्ड करना है। निवेशकों के खाते में डिविडेंड तय समय के अनुसार कंपनी जमा कर देगी। इस से पहले कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष में जून में प्रति शेयर 7 रुपये का पहला अंतरिम डिविडेंड दिया था। अभी तक कंपनी 2026 वित्तीय वर्ष में 8,700 करोड़ रुपये से अधिक रुपये डिविडेंड में दे चुकी है। 

वेदांता लिमिटेड ने निवेशकों को किया है मालामाल 

इस से पहले कंपनी ने निवेशकों को वित्तीय वर्ष 2024-2025 में प्रति शेयर कुल 43 रुपये 50 पैसे का डिविडेंड दिया था। कंपनी ने 17,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि को डिविडेंड के तौर पर निवेशकों में वितरित किया था। पिछले चार वित्तीय वर्ष में कंपनी अब तक प्रति शेयर 200 रुपये से अधिक का डिविडेंड निवेशकों को दे चुकी है जून तिमाही तक वेदांता लिमिटेड कंपनी के के 20.3 लाख से अधिक खुदरा शेयर धारक है, जिनके होल्डिंग कीमत 2 लाख करोड़ से अधिक है। जो कंपनी के 16.55% शेयर के मालिकाना हक़ रखते है। वही कंपनी के प्रोमोटर के पास 56.38% शेयर है।

कंपनी के प्रॉफिट में हुई है कमी 

कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2026 के पहली तिमाही में प्रॉफिट में 11.7% की कमी दर्ज की है। कंपनी ने पहले तिमाही में 4,457करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था, जो पिछले साल की पहली तिमाही 5,095 करोड़ रुपये के हिसाब से कम है। हालाँकि कंपनी के साल दर साल प्रॉफिट में 13% की तेजी है।

वेदांता की वर्तमान शेयर जानकारी 

शुक्रवार साढ़े तीन बजे वेदांता लिमिटेड का प्रति शेयर का भाव 444.25 रुपये ( आखिरी ट्रेडिंग भाव ) दर्ज है। पिछले एक सप्ताह में शेयर की कीमतों में 1.02% की तेजी है, 1 महीने में शेयर की कीमतों में 2.31% की कमी है, और एक साल में शेयर की कीमतों में 3.41% की कमी है। वेदांता का 52 सप्ताह का उच्च शेयर कीमत 526.95 रुपये और 52 सप्ताह का निम्न शेयर कीमत 363.0 रुपये दर्ज है। वेदांता लिमिटेड के मालिक अनिल अग्रवाल है।

यह भी पढ़े –

Relame P4 5G Relame P4 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च। कीमत 18,500 से शुरू

Leave a Comment