रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की शॉटगन 650, देखे कैसे दिखती है, ये पावरफुल बाइक और क्या रहेगी कीमत !

रॉयल एनफील्ड ने लिमिटेड एडिशन ( मोटोवेर्स एडिशन ) के लॉन्च के बाद शॉटगन 650 का रेगुलर वर्जन लॉन्च किया, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 3 लाख 59 हजार रुपये से लेकर 3 लाख 73 हजार तक जाती है। 

शॉटगन 650
Shotgun 650
साल 2021 के मोटर शो में SG65 के नाम से कांसेप्ट किया था लॉन्च 

जब कंपनी ने इस एक मोटर शो के दौरान SG65 के नाम से कांसेप्ट के रूप में पेश किया था तब से प्रोडक्शन तक काफी इसका लुक बदल चूका है। इसमें पीछे बैठने वाली सीट रिमूवबल है, मतलब आप इस सीट को हटाकर सिंगल सीट वाली बाइक बना सकते है। 650cc के मॉडल की सीरीज में रॉयल एनफील्ड की चौथी बाइक है इस से पहले इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल 650, और सुपर मेटियोर 650 आ चुकी है।

शॉटगन 650
Shotgun 650
क्या है स्पेसिफिकेशन शॉटगन 650 की 

इसमें सुपर मेटियोर की तुलना में पतली फ्यूल टैंक दी गयी है, जो 13.8 लीटर की है, और पीछे रिमूवबल सीट है। शॉटगन 650 का वजन 240 किलोग्राम है, और इसकी ऊंचाई 795 मिलीमीटर है। इसमें 648 cc का पैरेलल ट्विन इंजन है, जो 47hp की पावर और 52.3Nm का टार्क जेनेरेट करता है। बाइक के फ्रंट में 18 इंच का व्हील और रियर में 17 इंच का व्हील है, और इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक मिलता है। चार रंग में उपलब्ध है। इसमें ड्यूल चैनल ABS है। इसमें 6 स्पीड ट्रासंमिशन है और कंपनी 22km/l का माइलेज क्लेम करती है।

शॉटगन 650
शॉटगन 650
रॉयल एनफील्ड शॉटगन के अलग अलग वैरिएंट्स की कीमत 

कस्टम शेड सीटमेटल ग्रे           3,59,430 रुपये 

कस्टम प्रो प्लाजा ब्लू                3,70,138 रुपये

कस्टम प्रो ग्रिल ड्रिल                3,70,138 रुपये

कस्टम स्पेशल स्टेंसिल वाइट     3,73,000 रुपये

यह भी पढ़े-

शेरशाह एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा 39 साल के हो गए है, जानिए उनके बर्थडे पर उनकी अपकमिंग फिल्म, उनका नेटवर्थ और बहुत कुछ

और जाने 

Leave a Comment