टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ आज 51वां जन्मदिन मना रहे है। राहुल द्रविड़ ‘द वाल’ और ‘मिस्टर डिपेंडेबल’ के नाम से मशहूर है। द्रविड़ ने कई बार अपने दम पर टीम को जीत दिलाई है। आज भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला जीत कर राहुल द्रविड़ को जन्मदिन का तोफा देना चाहेगी। आइये आज उनके बर्थडे पर देखते है, उनके द्वारा बनाये गए कुछ खास रिकॉर्ड।
राहुल द्रविड़ का अंतराष्ट्रीय करियर
राहुल द्रविड़ ने टेस्ट डेब्यू सौरव गांगुली के साथ 1996 में लॉर्ड्स के मैदान में किया था। उसी मैच में सौरव गांगुली ने डेब्यू पारी 100 रन बनाये ने लेकिन द्रविड़ 5 रन से शतक बनाने का मौका चूक गए। राहुल द्रविड़ का अन्तराष्ट्रीय करियर बहुत ही शानदार रहा है। द्रविड़ ने कुल 164 टेस्ट मैच खेले है, जिसमे 36 शतक और 63 अर्धशतक की मदद से 13,288 रन बनाये है वही 344 एकदिवसीय मैच में 10,889 रन बनाये है जिसमे 12 शतक और 83 अर्धशतक शामिल है। उन्होने सिर्फ 1 टी-20 मैच खेला है, जिसमे उन्होने 31 रन बनाये है।
द्रविड़ के नाम कुछ अनोखे रिकॉर्ड
वैसे तो द्रविड़ के नाम के रिकॉर्ड है, कुछ तो अभी भी कायम है। आज उनमे से कुछ रिकॉर्ड आज आपको बताने जा रहे है।
द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड है, उन्होने कुल 31,258 गेंद का सामना किया है।
भारत के तरफ से सिर्फ दो बल्लेबाज ने एकदिवसीय और टेस्ट में दोनों में 10,000 रन बनाये है, द्रविड़ उनमे से एक है और दूसरे सचिन तेंदुलकर है।
2002 में उन्होने लगातार 4 टेस्ट मैच में शतक लगाया था जो एक रिकॉर्ड है।
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में बिना डक ( 0 ) पर आउट हुए सबसे ज्यादा 173 परियां खेली थी।
उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में गैर विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा 210 कैच लेने का रिकॉर्ड है।
यह भी पढ़े-