यूनियन बजट के बाद मुकेश अम्बानी की सम्पति में काफी बढ़ोतरी देखने के मिली है। फोर्बेस के रियल टाइम बिलेनियर्स की लिस्ट में उनकीं कुल सम्पति 110.4 बिलियन डॉलर्स (9 लाख 16 हजार 064 करोड़ रुपये) आंकी गयी है। अभी वो दुनिया के 11वे और भारत के सबसे अमीर उद्योगपति है। गौतम अडानी 79.1 बिलियन डॉलर्स ( 6 लाख 56 हजार 134 करोड़ रुपये ) की नेटवर्थ के साथ अरबपतियों की सूचि में 16वे स्थान पर है।
फोर्बेस की रियल टाइम बिलेनियर्स की लिस्ट में मात्र 13 अरबपति है, जिनकी सम्पति 100 बिलियन डॉलर्स से ज्यादा की है, जिसमे में से 9 तो सिर्फ अमरीका के ही है, और 1-1 बिलेनियर्स फ्रांस,भारत, मेक्सिको और स्पेन के है।
फोर्बेस की रियल टाइम रिच लिस्ट
- बर्नार्ड अर्नोल्ट और फैमिली 210.8 बिलियन डॉलर
- एलोन मस्क 182.6 बिलियन डॉलर
- जेफ्फ बेज़ोस 177.4 बिलियन डॉलर
- लैरी एलिसन 139.3 बिलियन डॉलर
- मार्क जकरबर्ग 137.7 बिलियन डॉलर
- वारेन बुफे 126.3 बिलियन डॉलर
- बिल गेट्स 122.2 बिलियन डॉलर
- स्टीव बाल्मेर 117.7 बिलियन डॉलर
- लैरी पेज 117.3 बिलियन डॉलर
- सर्गी ब्राइन 112.9 बिलियन डॉलर
- मुकेश अम्बानी 110.4 बिलियन डॉलर
- कार्लोस स्लिम हेलु और फैमिली 100.4 बिलियन डॉलर
- अमानिको ओर्टेगा 100.4 बिलियन डॉलर
- फरंकोईस बेटेनकोर्ट मेयर्स और फैमिली 97.6 बिलियन डॉलर
- माइकल ब्लूमबर्ग 96.3 बिलियन डॉलर
- गौतम अडानी 79.1 बिलियन डॉलर
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स बिलेनियर्स
आज के सबसे ज्यादा गेनर्स ( अरबपति )
- मुकेश अम्बानी 2.1 बिलियन डॉलर
- रोबिन जेंग 1.4 बिलियन डॉलर
- दिलीप सांघवी 860 मिलियन डॉलर
- गौतम अडानी 657 मिलियन डॉलर
- शिव नडार 642 मिलियन डॉलर
आज के सबसे ज्यादा लूजर्स ( अरबपति )
- लैरी पेज -8.8 बिलियन डॉलर
- सर्गी ब्राइन -8.3 बिलियन डॉलर
- जेफ्फ बेजोस -3.8 बिलियन डॉलर
- मार्क जकरबर्ग -3.4 बिलियन डॉलर
- लैरी एलिसन -2.8 बिलियन डॉलर
भारत के सबसे अमीर लोगो की सूचि में मुकेश अम्बानी 110.4 बिलियन डॉलर्स की सम्पति के साथ पहले स्थान पर काबिज है, और गौतम अडानी 79.1 बिलियन डॉलर्स की सम्पति के साथ दूसरे स्थान पर है। सावित्री जिंदल 10 सबसे अमीर उद्योगपति में एकमात्र महिला है, जिनकी कुल सम्पति 29.1 बिलियन डॉलर्स की है।
भारत के 10 अमीर आदमी
- मुकेश अम्बानी 110.4 बिलियन डॉलर
- गौतम अडानी 79.1 बिलियन डॉलर
- शिव नाडार 35.6 बिलियन डॉलर
- सावित्री जिंदल और फैमिली 29.1 बिलियन डॉलर
- सायप्रस पूनावाला 24.9 बिलियन डॉलर
- दिलीप सांघवी 23.7 बिलियन डॉलर
- कुमार बिरला 19.7 बिलियन डॉलर
- कुशल पाल सिंह 18.2 बिलियन डॉलर
- लक्ष्मी मित्तल 17 बिलियन डॉलर
- राधाकृष्ण दामनी 17 बिलियन डॉलर
रिलायंस इंडस्ट्रीज और जिओ फाइनेंसियल सर्विस के शेयर कीमत में हुई तेजी
66 वर्षीया मुकेश अम्बानी की सम्पति पिछले कुछ दिनों में काफी बढ़ी है, इसका मुख्य कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज और जिओ फाइनेंसियल सर्विस के शेयर कीमत में हुई तेजी है।रिलायंस इंडस्ट्रीज का वर्तमान शेयर प्राइस 2861 रुपये का चल रहा है। पिछले एक सप्ताह में इसमें 6.5 % तेजी और पिछले एक महीने में 10.7 % की तेजी हुई, इसक शेयर अभी 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर ट्रेड हो रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का वर्तमान मार्केट कैप्टिलिजेसन 19,30,385 करोड़ रुपये है।
वही उनकी एक और सब्सिडरी कंपनी जिओ फाइनेंसियल सर्विस के भी शेयर प्राइस में भी पिछले 1 सप्ताह में 4% की तेजी और पिछले 1 महीने में 6.35% की तेजी हुई, अभी इसका वर्तमान शेयर प्राइस 251 रुपये का है। जिओ फाइनेंसियल सर्विस का मार्केट केप्टिलिजेसन 1,57,752 करोड़ रुपये है। हाल ही में मुकेश अम्बानी ने अलोक इंडस्ट्रीज में भारी निवेश किया था, जिस से आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर प्राइस में काफी बढ़ोतरी हुई।
मुकेश अम्बानी की सैलरी और पर डे इनकम
मुकेश अम्बानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीईओ के पद के लिए 15 करोड़ की सैलरी मिलती है। उन्होने वित्त वर्ष 2022-2023 के लिए सैलरी अपनी स्वेच्छा से लेने से इनकार कर दिया था। वर्ष 2023 में मुकेश अम्बानी का नेटवर्थ 83 बिलियन डॉलर्स था जो इस साल 27 बिलियन डॉलर्स ( 2 लाख 24 हजार 82 करोड़ रुपये ) बढ़कर 110 बिलियन डॉलर्स पहुंच गयी है। ऐसे देखे तो मुकेश अम्बानी की 1 दिन की इनकम 613 करोड़ रुपये, एक महीने की इनकम 18 हजार 417 करोड़ रुपये और एक साल की इनकम 2 लाख 24 हजार 82 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़े-
रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की शॉटगन 650, देखे कैसे दिखती है, ये पावरफुल बाइक और क्या रहेगी कीमत !