मुकेश अम्बानी का नेटवर्थ 100 अरब डॉलर के पार चला गया है, और वो एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए है। पिछले कई दिनों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, जिओ फाइनेंसियल सर्विस और रिलायंस की अन्य सब्सिडरीज कंपनियों के शेयर में काफी बढ़ोतरी हुई है। इस कारोबारी सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में करीब 4.95% की बढ़ोतरी हुई, जिसकारण मुकेश अम्बानी की सम्पति में काफी बढ़ोतरी हुई है।
मुकेश अम्बानी की सम्पति में 3.6 बिलियन डॉलर का हुआ इजाफा
12 जनवरी शुक्रवार दोपहर तक फ़ोर्ब्स के रियल टाइम रिचेस्ट बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार मुकेश अम्बानी की सम्पति में करीब 3.50% का इजाफा हुआ, जिस से उनकी सम्पति 3.6 बिलियन डॉलर बढ़कर 106 बिलियन डॉलर की हो गयी है। इस के साथ ही दुनिया के सबसे अमीर बिलेनियर्स की लिस्ट में 11वें स्थान पर आ गए है। वर्ल्ड में अभी 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा नेटवर्थ वाले मात्र 12 बिलेनियर्स है।
क्यों बढ़ी मुकेश अम्बानी की सम्पति ?
रिलायंस इंडस्ट्रीज और जिओ फाइनेंसियल के शेयर में उछाल के कारन मुकेश अम्बानी की सम्पति में इजाफा हुई है। पिछले एक महीने में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमतों में 12.75% का इजाफा हुआ, जिस से अभी रिलायंस 52 सप्ताह के उच्च स्तर 2,729 पर ट्रेड हो रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण ( market capitalization ) अभी 18,39,183 करोड़ रुपये है।
वही हाल ही में रिलायंस से अलग हुई उनकी सब्सिडारिज जिओ फायनेंसियल सर्विस में भी पिछले 1 महीने में 6.53% और 1 सप्ताह में 5.44% की बढ़ोतरी हुई जिस से जिओ फायनेंसियल सर्विस के एक शेयर का भाव अभी 256 के करीब ट्रेड हो रहा है। जिओ फायनेंसियल सर्विस का बाजार पूंजीकरण ( market capitalization ) अभी 1,59,785 करोड़ रुपये है।
दुनिया के सबसे 15 अमीर बिलेनियर्स और कहाँ है गौतम अडानी ?
- एलन मस्क 236.1 बिलियन डॉलर
- बर्नार्ड अर्नोल्ट & फेमिली 183 बिलियन डॉलर
- जेफ्फ बेजोस 177.4 बिलियन डॉलर
- लेरी एलिसन 133.6 बिलियन डॉलर
- मार्क ज़ुकरबर्ग 130.6 बिलियन डॉलर
- वारेन बुफे 120.5 बिलियन डॉलर
- बिल गेट्स 119.7 बिलियन डॉलर
- लारी पेज 119.2 बिलियन डॉलर
- सरगी ब्राइन 114.3 बिलियन डॉलर
- स्टीव बाल्मेर 114.2 बिलियन डॉलर
- मुकेश अम्बानी 106 बिलियन डॉलर
- कार्लोस स्लिम हेलु & फेमिली 102.7 बिलियन डॉलर
- अमानिको ओर्टेगा 98.5 बिलियन डॉलर
- फ्रांकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स & फेमिली 98.1 बिलियन डॉलर
- माइकल ब्लोम्बर्ग 96.3 बिलियन डॉलर
गौतम अडानी 79.8 बिलियन डॉलर की सम्पति के साथ फोर्बेस रियल टाइम रिचेस्ट पर्सन की लिस्ट में 16वें स्थान पर है।
यह भी पढ़े-
शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स और निफ़्टी 50 में बड़ी बढ़त