हाल ही में महिंद्रा ने बुलेट को टक्कर देने के लिए जावा 350 बाइक का नया वर्जन लांच कर दिया है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ 334cc का बड़ा और अपग्रेडेड इंजन लगा है। इसके एक्स शोरूम कीमत 2,15,396 रुपये रखी है।
जावा 350 के इंजन और स्पेसिफिकेशन
इस नए मॉडल में पिछले वर्जन के 294cc इंजन के मुकाबले 334cc का बड़ा सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है, जो 22.5hp पावर 28.2Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसकी पीक पावर 22.5hp पिछले 294cc के इंजन के मुकाबले 4.8hp कम है, पर 1Nm टार्क पिछले इंजन से ज्यादा है।
डिजायन
हालाँकि इसके पिछले और अभी के वर्जन के डिजायन में कुछ ज्यादा फर्क नहीं है, बस इसका नया चेसिस, व्हील बेस और ग्राउंड क्लियरेंस थोड़ा बढ़ाया गया है।जावा 350 का ग्राउंड से इसकी ऊंचाई 178mm की है। इसके फ्रंट में 18 इंच के व्हील जबकि पीछे 17 इंच के व्हील दिए गए है। बाकी फीचर्स की बात करे तो इसमें ड्यूल चैनल एबीएस डिस्क ब्रेक, दो शॉक अब्जॉर्बर और टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क लगा है।
तीन कलर ऑप्शन में है उपलब्ध
194 किलोग्राम वजनी यह बाइक तीन कलर ऑप्शन मैरून, ब्लैक और मिस्टिका ऑरेंज में उपलब्ध है। इसके प्रमुख प्रतिद्वंदी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, हंटर 350, और हौंडा CB350 है।
यह भी पढ़े –
रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की शॉटगन 650, देखे कैसे दिखती है, ये पावरफुल बाइक और क्या रहेगी कीमत !