भारत बनाम अफगानिस्तान टी-20 का पहला मैच आज, जाने कैसी रहेगी टीम, मोहाली की पिच पर चमकेंगे गेंद या बल्ला?

भारत बनाम अफगानिस्तान: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली के आएस बिंद्रा स्टेडियम में आज शाम के 7 बजे शुरू होगा। टॉस 06:30 बजे होगा। टीम इंडिया की कप्तानी 14 महीने बाद टी-20 टीम में वापसी कर रहे रोहित शर्मा करेंगे। विराट कोहली पहले मैच में नहीं खेलेंगे वही अफगानिस्तान की तरफ से रशीद खान पूरी श्रृंखला में अनुपस्थित रहेंगे। आईये जानते है, मैच से सम्बंधित कुछ रिकॉर्ड, पिच का हाल और क्या रहेगा की टीम का कॉम्बिनेशन।

भारत बनाम अफगानिस्तान
भारत बनाम अफगानिस्तान

कैसे होगी मोहाली की पिच भारत बनाम अफगानिस्तान के मैच में 

मोहाली की पिच बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है, यहाँ बड़े-बड़े स्कोर खड़े किये जाते है। यहाँ की पिच सपाट है, जिस से गेंद पिच होने के बाद बल्ले पर आसानी से लगती है, जिस से यहाँ जमकर चौके और छक्के लगये जा सकते है, हालाँकि पिच पर थोड़ी घास है, जिस से शुरआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है। लेकिन उस के बाद ज्यादा ओस गिराने से गेंदबाजी मुश्किल हो जाएगी विशेषकर स्पिन गेंदबाजों को दूसरी पारी में दिक्कत आएगी। टीम टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है।

दोनों टीमों का स्क्वाड और और क्या सकती है दोनों टीम की प्लेइंग एलेवेन?

भारत: रोहित शर्मा ( कप्तान ), संजू सेमसन ( विकेटकीपर ), यशस्वी जायसवाल, शुभमण गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सूंदर, शिवम् दुबे और रवि बिश्नोई

कोच- राहुल द्रविड़

भारत संभावित प्लेइंग एलेवेन: रोहित शर्मा ( कप्तान ), यशस्वी जायसवाल, शुभमण गिल, संजू सेमसन ( विकेटकीपर ), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई और आवेश खान।

अफगानिस्तान: इब्राहिम जदरान ( कप्तान ), रहमानुल्लाह गुरबाज, हजराहतुल्लाह जजाई, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमराजायी, मुजीब उर रहमान, शरफुद्दीन अशरद, कयास अहमद, नवीन उल हक़, फजलेहक फ़ारूक़ी, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, करीम जन्नत, एकरम अखिल, फरीद अहमद मालिक, रहमत शाह और गुलबदीन नाईब।

कोच – जोनाथन ट्रॉट

अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग एलेवेन: इब्राहिम जदरान ( कप्तान ), रहमानुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमराजायी, एकरम अखिल, करीम जन्नत, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक़, फजलेहक फ़ारूक़ी, कयास अहमद।

आयएस बिंद्रा स्टेडियम का रिकॉर्ड 

यहाँ 6 अंतराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले गए है, जिसमे 4 बार दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जितने है वही पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सिर्फ 2 मैच जीते है। यहाँ अब तक 4 पारी में 200 रनो का आंकड़ा पर किया गया है। यहाँ पारी में बने सर्वोच्च रन 211 है, जिसे भारतीय टीम ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

संभावित रिकॉर्ड जो भारत बनाम अफगानिस्तान टी-20 ( T-20 ) में बन सकते है। 

रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर टी-20 में भारत के सर्वधिक रन स्कोरर बन सकते है।

रोहित शर्मा 100 टी-20 इंटरनेशनल मैच जितने वाले पहले खिलाडी बन सकते है। अभी उनके नाम 148 मैच में  99 जीत दर्ज है। शोएब मालिक 86 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है।

यह भी पढ़े-

51 साल के हो गए ‘द वाल’ राहुल द्रविड़

और जाने 

 

Leave a Comment