बॉलीवुड अभिनेता जिसने साल 2023 में की सबसे ज्यादा कमाई

बॉलीवुड के लिए साल 2023 बहुत ही खास रहा। बॉलीवुड की कई फिल्मो ने शानदार कमाई की है। कुछ ऐसे अभिनेता रहे, जिनकी फिल्मे पिछले साल बहुत हिट रही, और कुछ की फिल्मे उतनी नहीं चली। लेकिन किस अभिनेता ने फिल्म की फीस से पिछले साल सबसे ज्यादा कमाई की है।

बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता 
शाहरुख खान

इस साल शाहरुख़ खान की पठान, जवान और डंकी रिलीज हुई, जो की तीनो सुपरहिट रही। रिपोर्ट्स की माने तो शाहरुख़ खान ने इस साल फिल्म की फीस से 150 से 200 करोड़ रुपये कमाए। शाहरुख़ बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता रहे।

बॉलीवुड
Shahrukh Khan
रजनीकांत 

रजनीकांत की जेलर फिल्म सुपरहिट हुई थी। साल 2024 में उनकी तीन फिल्मे लाल सलाम, वेटाइया और थलाइवर 171 रिलीज होगी। फिल्म की फीस से रजनीकांत ने पिछले साल 150 से 210 करोड़ रुपये  कमाए।

बॉलीवुड
Rajnikant
जोसेफ विजय 

साल 2023 में एक्टर विजय की वारिसु और लियो रिलीज हुई थी, और 2024 में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘ द ग्रेटेस्ट ऑफ़ आल टाइम ‘ रिलीज होगी। विजय ने पिछले साल फिल्म फीस से 130 से 200 करोड़ रुपये कमाए थे।

बॉलीवुड
Vijay
प्रभास 

बाहुबली प्रभास की आदिपुरुष और सलार पार्ट 1 पिछले साल रिलीज हुई थी। उनकी इस साल भी चार फिल्मे रिलीज होगी, जिसमे उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म कल्कि 2898-AD भी शामिल है। प्रभास ने पिछले साल फिल्मो से 100 से 200 करोड़ रुपये कामये।

बॉलीवुड
Prabhas
आमिर खान 

लाल सिंह चड्ढा की असफलता के बाद साल 2023 में आमिर खान की कोई फिल्म तो रिलीजी नहीं हुई थी, लेकिन इस साल उनकी एक फिल्म सितारे जमीन पर और NTR 31 रिलीज हो सकती है। आमिर खान ने पिछले साल बॉलीवुड में 100 से 175 करोड़ रुपये कमाए।

बॉलीवुड
Amir Khan
सलमान खान 

पिछले साल की शुरुआत में पठान मूवी में सलमान और शाहरुख़ की जोड़ी को लोगो ने काफी पसंद किया था। पिछले साल सलमान खान की दो फिल्मे किसी का भाई किसी की जान और टाइगर 3 दोनों ही सुपरहिट रही थी। उनकी अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ है. सलमान खान ने फिल्मो से पिछले साल 100 से 150 करोड़ रुपये कमाए।

बॉलीवुड
Salman Khan
कमल हसन

कमल हसन साल 2023 में लियो में विजय के साथ फिल्म लियो में दिखे थे। उनकी अपकमिंग बॉलीवुड फिल्मे कल्कि 2898-AD, KH-233 और इंडियन 2 है। पिछले साल कमल हसन की कमाई 100 से 150 करोड़ रुपये रही थी।

बॉलीवुड
Kamal Hasan
अल्लू अर्जुन

पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन की इस साल कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। उनका सबसे बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट पुष्प द रूल इस साल रिलीज होगी। अल्लू अर्जुन ने पिछले साल 100 से 125 करोड़ रुपये कमाए।

बॉलीवुड
Allu Arjun
अक्षय कुमार 

साल 2023 अक्षय कुमार के लिए सही नहीं रहा। सेल्फी और मिशन रानीगंज फ्लॉप रही जबकि ओह माय गॉड 2 ( OMG 2 ) औसत रही थी। साल 2024 में अक्षय कुमार की  हेरा फेरी 3 और वेलकम टू जंगल जैसे बड़ी फिल्मे रिलीज होगी। पिछले साल अक्षय ने 80 से 150 करोड़ रुपये कमाए।

बॉलीवुड
Akshay Kumar

अजित कुमार  

साल 2023 में अजित कुमार थुनीवु रिलीज हुई थी। इस साल उनकी फिल्म विदा मुयारची रिलीज हो सकती है। अजित कुमार ने पिछले साल 100 से 120 करोड़ रुपये कमाए।

बॉलीवुड
Ajeet Kumar

वेबस्टोरी देखे 

यह भी पढ़े –

सोनाक्षी सिन्हा डिनर डेट्स बॉयफ्रेंड जहीर इक़बाल के साथ आयी नजर

और जाने 

Leave a Comment