फैसल खान तोड़ेंगे आमिर खान के परिवार से रिश्ता, कोर्ट में दायर करेंगे याचिका

आमिर खान के छोटे भाई फैसल खान आमिर खान और उसके परिवारवालों के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे है। उन्होने अब आमिर खान के परिवार से अलग होने का एलान कर दिया, और उनके खिलाफ कोर्ट तक जाने की धमकी दी है।

फैसल खान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्सनिस्ट आमिर खान के खिलाफ उनके छोटे भाई फैसल खान जमकर बयानबाजी कर रहे है, जिसकी वजह वो सुर्खियों में है। अभी उन्होने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़े भाई आमिर खान पर बाद आरोप लगाया है। उनका कहना उनके साथ सालो तक टॉर्चर किया गया है, और साथ ही परिवार से रिश्ता तोड़न का एलान भी कर दिया। 

परिवार पर क्या आरोप लगाया है फैसल खान ने 

उन्होने परिवारवालों पर यह आरोप लगाया की उन्होने मुझे गलत समझा और कहा की मेरा मानसिक संतुलन सही नहीं है। मुझे एक मानसिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुझे गलत दवाईया देनी शुरू कर दी, और मेरे से बात करनी बंद कर दी। मुझे लगता आमिर का दिमाग ख़राब हो गया है। उसने मेरी माँ , मेरी बहन निखत, इम्तियाज और संतोष हेगड़े के साथ मिलकर मेरे से यह सब किया।

फैसल खान

पुलिस लेकर आये थे आमिर खान 

फैसल ने यह आरोप लगाया आमिर खान 2005 में मेरे घर पुलिस लेकर आये थे, और मुझे धमकी दी थी, बोला था ” अगर तुम नहीं चलोगे साइकेट्रिक के पास तो दूसरे कमरे में डॉक्टर है, वो जबरदस्ती इंजेक्शन देकर तुम्हे बेहोश करके दिमागी इलाज के लिए ले जायेग”। तब मैं सदमे में था और तब मैंने आमिर को बोला भी था की ऐसे करने की क्या जरुरत थी, अगर मेरा दिमागी इलाज ही करना था तो ऐसे बोल देते मैं तो तैयार था।

आरोप पर आमिर खान के परिवार का क्या है कहना

फैसल खान का आमिर खान के परिवारवालों पर मीडिया में आरोप लगाने के बाद आमिर के परिवार ने स्टेटमेंट जारी करके बताया फैज़ल के मीडिया में दिए गए बयानों को दुखद बताया है, और कहा है ऐसे पहली बार नहीं जब फैसल ने इस तरह की घटनाओ को तोड़मड़ोर कर मीडिया में पेश करने की कोशिश की है। फैसल पर हर फैसला परिवारवालों ने कई डॉक्टरों से सलाह करने के बाद लिया।

फैसल खान ने आमिर पर नाजायज बच्चा होने का भी लगाया आरोप 

साथ ही फैसल खान ने आमिर पर यह आरोप लगाया है, की उनका एक नाजायज बच्चा भी है। उनका कहना है, आमिर रीना से तलाक़ के बाद जब किरण राव के साथ जब लिवइन में रह रहे थे, तब उनका रिलेशनशिप जेसिका हाइंस के साथ रहा जिस से एक नाजायज बच्चा भी हुआ। फैसल खान ने परिवारवालों से नाराजगी के दौरान एक पत्र भी लिखा जिसमे परिवार के हर सदस्यों के बारे लिखा वो क्या है, जैसे की निखत ने तीन बार शादी की, आमिर खान का रीना के साथ शादी के बाद तलाक़ हो गया। उनके पापा ने दो बार शादी की, उनकी कजिन सिस्टर ने दो बार तलाक़ लिया और शादी की।

बोला बिग बॉस ना मिलाने में भी आमिर खान की साज़िश

फैसल खान ने यह दावा भी किया है, बिग बॉस 2008 से हटाने में भी उनका हाथ है। उन्होने कहा 2008 में बिग बॉस में मुझे चार लाख रुपये का साइनिंग अमाउंट भी ऑफर किया गया था। ये बात आमिर को पता चली होगी और उसने मुझे बिग बॉस ने निकलवा दिया होगा।

परिवारवालों के खिलाफ करेंगे याचिका दायर 

उन्होने कहा की मैं मेरे परिवारवालों से क़ानूनी तौर पर नाता तोड़ लूंगा। इस मामले को लेकर मैं एक महीने के अंदर कोर्ट में एक याचिका दायर करूँगा। लेकिन मैं मानहानि का कोई मुक़दमा नहीं करूँगा, क्योकि परिवार से मुझे कोई पैसे नहीं चाहिए।

यह भी पढ़े –

एल्विश यादव के घर हुई फायरिंग बाइक से आये ३ बदमाशों ने की 15 राउंड फायरिंग

Leave a Comment