सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में अंकिता लोखंडे की बहन वर्षा का किरदार अभिनय करने वाली अभिनेत्री प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया है। उनके इस आकस्मिक निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौर गयी है। लम्बे समय से कैंसर से जूझ रही थी, एक्ट्रेस। कजिन ने पोस्ट करके बताया किसी से मिलना नहीं चाह रही थी।
प्रिया मराठे के निधन पर उषा नादकर्णी हुई भावुक
कल उनके निधन के खबर दुखी उनके सह कलाकार उषा नाडकर्णी भावुक हो गयी। उषा नाडकर्णी ने एक मीडिया बातचीत में उन्होने इस खबर पर दुःख जताया और कहा ” यह दुनिया से जाने की कोई उम्र होती है। भगवान ऐसे क्यों करते है। मुझे लगा की अब वो अच्छी है। प्रिया मराठे काफी इंट्रोवर्ट थी, लेकिन अपने काम में काफी माहिर थी। वो सबसे हसी मजाक करती थी, लेकिन उसने कभी अपनी हद नहीं पार की। ”
उन्होने आगे बताया की जब वो अंकिता लोखंडे के घर गयी थी, तो उनका जिक्र हुआ था, तब उन्हें जानकारी मिली थी प्रिया मराठे कैंसर से रिकवर कर चुकी है, और काम पर भी लौट गयी है। लेकिन बाद में अंकिता ने मुझे जानकारी दी प्रिया की तबियत पहले से काफी बिगड़ चुकी है, अब वो घर पर है।
रिश्तेदार ने बताया जीवन के अंतिम दिनों में कैसी थी
जीवन के अंतिम दिनों में प्रिया की हालत काफी बिगड़ चुकी थी। कीमोथेरेपी की वजह से उनके सारे बाल निकल चुके थे, वो किसी से मिलाना नहीं छह रही थी। उनका शरीर काफी कमजोर हो चूका था, जिससे वो उपचार नहीं करा पा रही थी। और 31 अगस्त की सुबह उन्होने अपने मीरा रोड स्थित घर में सुबह 4 बजे आखिरी साँस ली।
प्रिया मराठे का करियर
प्रिया का जन्म मुंबई में 23 अप्रैल 1987 को हुआ था। उन्होने स्कूली और कॉलेज की शिक्षा मुंबई से ही प्राप्त की थी। अभिनय की दुनिया में उन्होने 2005 में कदम रखा था। उनको पहचान टीवी धारावाहिक ‘ पवित्र रिश्ता ‘ में ‘ वर्षा ‘ के किरदार में मिली थी। इस धारावाहिक में उन्होने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था। उन्होने टीवी धारावाहिक में डेब्यू ‘ या सुखानो या ‘ से किया था। उन्होने टीवी धारावाहिक के अलावा स्टैंड-अप कॉमेडियन के तौर पर कॉमेडी सर्कस के पहले सीजन में भी काम किया था।
उनका आखिरी टीवी धारावाहिक 2024 में मराठी भाषा में ‘ तू भेटशी नव्याने ‘ था। वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव रहती थी, लेकिन लम्बी बीमारी की वजह से एक साल से वहां भी एक्टिव नहीं थी।
यह भी पढ़े –
Kawasaki Ninja 650 का 2025 वर्जन लॉन्च जाने कीमत माइलेज, फीचर
