ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट से हराकर डेविड वार्नर के आखिरी मैच में उन्हें शानदार विदाई दी। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तानी टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप कर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 130 रनो का लक्ष्य मिला था जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम डेविड वार्नर और मारनस लाबुसेन के धमाकेदार अर्धशतक की मदद से 8 विकेट से जीत गयी। इसके साथ ही डेविड वार्नर ने टेस्ट और वन-डे से सन्यास ले लिया।
शानदार रहा डेविड वार्नर का करियर
डेविड वार्नर का अन्तराष्ट्रीय करियर बहुत ही शानदार रहा है। उन्होने अपने टेस्ट करियर में 112 मैच खेले 26 शतक और 37 अर्धशतक के साथ 8786 रन बनाये जिसमे 1 तिहरा शतक और 3 दोहरे शतक भी शामिल है। वही वन-डे में 161 मैच में 6932 रन बनाये जिसमे 22 शतक और 33 अर्धशतक शामिल है। और टी-20 के 99 मैच में 1 शतक की मदद से 2894 रन बनाये। डेविड वार्नर कुछ ऐसे गिने चुने खिलाडी की लिस्ट में शामिल है जिसने 2 बार वन-डे वर्ल्ड कप और 1 बार टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुके है।
निजी जिंदगी भी है बेहतरीन
निजी जिंदगी में भी डेविड वार्नर काफी रोचक है। उनकी तीन बेटिंया है, जिसके साथ हमेशा फन करते रहते है। उनके साथ इंस्टाग्राम पर रील्स भी बनाकर शेयर करते रहे है। वो और उनकी फॅमिली अल्लू अर्जुन के बहुत बड़े फैन है।
यह भी पढ़े- जानिए क्या रहा आज शेयर मार्किट का हाल 5 जनवरी 2024