जैकब बैथल बनेंगे सबसे युवा इंग्लिश कप्तान तोड़ेंगे 136 साल पुराना रिकॉर्ड

जैकब बैथल इंग्लिश टीम के नए टी-20 कप्तान बने है। इंग्लैंड एंड वेल्स  क्रिकेट बोर्ड ने कल शुक्रवार 15 अगस्त को अपने पडोसी देश आयरलैंड दौरे के लिए अपनी सत्रह सदस्यी टीमों का एलान किया है। इंग्लैंड की टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने आयरलैंड जाएगी। ये तीनो मैच 17 सितम्बर, 19 सितम्बर और 21 सितम्बर को आयरलैंड की राजधानी डब्लिन में खेला जायेगा, जिसकी कप्तानी जैकब बैथल करेंगे। इस दौरान वह 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ेंगे।

जैकब बैथल

इंग्लैंड के लिए सबसे काम उम्र में कप्तानी करने वाले खिलाडी

इंग्लैंड की कप्तानी करने वाले बनेंगे सबसे युवा कप्तान, अभी तक यह रिकॉर्ड मोंटी बावडेन के नाम है, जिन्होने इंग्लैंड के लिए 2 टेस्ट मैच खेले है, उन्होने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सन 1889 में अपने करियर के मात्र दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की कप्तानी की थी, उस समय उनकी आयु मात्र 23 साल 144 दिनों की थी। जैकब बेथल इस समय 21 साल 280 दिन के है, और वो जब कप्तानी करने आयरलैंड में उतरेंगे तब उनकी आयु 21 साल 329 दिनों की होगी।

जैकब बैथल

जैकब बैथल : 21 साल 329 दिन 

मोंटी बोडेन : 23 साल 144 दिन 

आय ऍफ़ डब्लू : 23 साल 292 दिन 

ऐलस्टेयर कुक : 24 साल 325 दिन 

ऐयन मॉर्गन : 24 साल 349 दिन 

स्टुअर्ट ब्रॉड : 25 साल 1 दिन

टी-20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान भी खेलेंगे उनकी कप्तानी में 

इंग्लैंड के लिए साल 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाने वाले कप्तान जॉस बटलर भी जैकब बैथल की कप्तानी में आयरलैंड के दौरे पर खेलते हुए नजर आ सकते है। आयरलैंड के दौरे के लिए उन्हें भी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह मिली है। इस दौर पर हालाँकि इंग्लिश टीम नए खिलाड़ियों को मौका देते नजर आएँगी।

आयरलैंड दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का स्क्वाड

https://x.com/englandcricket

जैकब बैथल ( कप्तान ), रेहान अहमद, सोनि बेकर, टॉम बेन्टन, जॉस बटलर, लिअम डॉसन, टॉम हार्टली, विल जैक्स, साकिब महमूद, जैमी ओवरटोन, मैट पॉट्स, आदिल रशीद, फील साल्ट, ल्यूक वुड।

जैकब बैथल का अंतराष्ट्रीय करियर 

बाये हाँथ के प्रतिभाशाली बल्लेबाज जैकब बैथल ने 2024 में सितम्बर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया, इसके बाद तीन महीने के अंदर उन्होने इंग्लैंड के लिए क्रिकेट के सभी सभी फॉर्मेट ( टेस्ट, वन-डे और टी-20 )  में डेब्यू भी किया।

बैथल ने 4 टेस्ट मैच 8 पारी में 38.71 की औसत से 271 रन बनाये है, जिसमे 3 अर्धशतक है, इस दौरान उनका सर्वधिक स्कोर 96 रन है। 12 वनडे मैच की 10 पारी में उन्होने 35.22 की औसत से 317 रन बनाये है, जिसमे 3 अर्धशतक भी शामिल है, इस दौरन वनडे में उनका सर्वधिक स्कोर 82 रन का रहा है। वही 13 टी-20 मैचों की 12 पारी में 40.14 के औसत से 281 रन बनाये है, जिसमे 2 अर्धशतक भी शामिल है, और टी-20 में उनका सर्वधिक स्कोर 62 रन का रहा है।

यह भी पढ़े –

इस दिवाली घर लाये बजाज फ्रीडम 125: शानदार माइलेज और स्पेसिफिकेशन भरी बाइक

Leave a Comment