चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट कर दी है। उन्होने यह जानकारी आज दोपहर 11 बजे के करीब ट्विटर ( एक्स ) पर एक पोस्ट डाल कर दी है। उनके रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट के बाद उन्हें बधाई देने वाले लम्बी लिस्ट हो गयी है।
चेतेश्वर पुजारा ने एक्स पर लिखा रिटायरमेंट पोस्ट
उन्होने एक्स पर लिखा ” भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और मैदान पर उतरकर हरेक टाइम अपना बेस्ट देने की कोशिश करना , यह सब शब्दों में बयां कर पाना नामुमकिन है। लेकिन लोग कहते है, सभी अच्छी चीजों का अंत होता है। मै अत्यंत आभार से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले रहा हूँ। सभी को मुझे प्यार और सहयोग करने के लिए धन्यवाद्।”
कैसे रहा चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड
भारत के दूसरे दीवार कहे जाने वाले पुजारा ने 13 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में भारत के लिए 103 टेस्ट में 43.60 के औसत से 7,195 रन बनाये है, जिसमे 19 शतक और 35 अर्धशतक है। उन्होने घर पर खेले गए टेस्ट मैचों में 3,839 रन 52.58 की औसत से बनाये है। उन्होने भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्थान नंबर 3 पर भारत के लिए देश और विदेश में बेहतरीन परियां खेली।
पुजारा ने पहला टेस्ट शतक साल 2012 में नूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में बनाया था, और पहला दोहरा शतक उसके दो महीने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। पुजारा ने 278 फर्स्ट क्लास मैच में 51.82 के औसत 21,301 रन बनाये 66 शतक बनाये है, जिसमे 3 तिहरा शतक शामिल है।
चेतेश्वर पुजारा का डेब्यू और लास्ट मैच
37 वर्षीया चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट और 5 वन डे इंटरनेशनल मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होने टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम में 9 अक्टूबर 2010 को किया था, और आखिरी टेस्ट मैच भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खला था, जहां भारतीय टीम उस फाइनल को हार गयी थी। चेतेश्वर ने वन डे इंटरनेशनल डेब्यू 1 अगस्त 2013 को ज़िम्बावे के खिलाफ किया था। और लास्ट वन डे इंटरनेशनल बांग्लादेश के खिलाफ 19 जून 2014 को खेला था। भारतीय टीम से दरकिनार होने के बाद भी पुजारा सौराष्ट्र के लिए घरेलु क्रिकेट और ससेक्स के लिए काउंटी चैंपियनशिप में खेलते रहे।
क्या कहा दिग्गजों ने पुजारा के रिटायरमेंट पर
सुराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेजिडेंट जय शाह ने कहा “ आज सौराष्ट्र और भारतीय टीम के असाधारण प्रतिभा के क्रिकेटिंग चैप्टर का अंत हो गया, चेतेश्वर क्रिकेट के सबसे कमिटेड और टेक्निकली गिफ्टेड खिलाड़ियों में से एक रहे है। ”
अजिंक्य रहाणे ने लिखा ” कॉन्ग्रैचुलेशन पुज्जी शानदार करियर के लिए। आपके साथ खेलकर बहुत मजा आया, टेस्ट जीत को एन्जॉय किया। दूसरी पारी के लिए शुभकामनाये।
अनिल कुंबले ने भी चेतेश्वर पुजारा को ट्वीट करके शानदार करियर के लिए बधाई दी।
यह भी पढ़े –
Hero Glamour X125 को हीरो ने किया लॉन्च, जानिए कैसे अलग है ये पुरानी ग्लैमर से