साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी पदमविभूषण से सम्मानित हो सकते है। यह देश का दूसरा बड़ा नागरिक पुरष्कार है। गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनको ये खास अवार्ड से सम्मानित करेंगे हालाँकि इस खबर की कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट ना भारत सरकार के तरफ से आयी है, और ना ही अभिनेता ने इस बात की पुष्टि की है।
काफी समाज सेवा करते है, चिरंजीवी
चिरंजीवी इस सम्मान के असली हक़दार है, क्युकी उन्होने अपना योगदान सिर्फ सिनेमा जगत में ही नहीं, बल्कि आम जनता के लिए भी उन्होने बहुत कुछ किया है। चिरंजीवी ने अपना ब्लड बैंक भी खोला हुआ है, ताकि खून की कमी से होनी वाली दिक्कते नहीं आये और समय समय पर वो पैसे भी दान करते रहते है। चिरंजीवी कोरोना के समय में लोगो की मदद करने के लिए, जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए फ्री में एम्बुलेंस सर्विस दे रहे थे। उनका कहना है, अगर उनके प्रशंशक उनके लिए कुछ भी कर सकते है, ऐसे में उनका भी फर्ज बनता है, उनका प्यार किसी अच्छे काम और किसी की भलाई के लिए इस्तेमाल करे।
इस से पहले भी अभिनेता को मिले चुके है कई खास अवार्ड
उनको बेस्ट अभिनेता ( तेलगु ) के लिए सात बार पूरीष्कृत किया गया है, इसके अलावा ने उन्हें तीन बार नंदी अवार्ड भी मिल चूका है। 2006 में चिरंजीवी को पदम् भूषण अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। साल 2016 में आंध्र प्रदेश सरकार ने उन्हें रघुपति वेंकैया अवार्ड से भी सम्मानित किया था, और साल 2022 में उन्हें इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ़ थे ईयर का सम्मान मिला था।
धार्मिक है, अभिनेता
अभिनेता बहुत ही धार्मिक प्रवृति के है। उनकी पूजा पाठ करने वाली कई तस्वीरें और वीडियोस सोशल मीडिया में वायरल होती रहती है।
चिरंजीवी की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
2022 में फिल्म ‘आचार्य’ से कमबैक के बाद अभिनेता ने बॉक्स ऑफिस पर गॉडफादर और भोला शंकर जैसी ब्लॉकबस्टर सुपरहिट फिल्मे दी है। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करे, तो साल 2025 में उनकी एक फिल्म विश्वम्भरा रिलीज हो सकती है।
यह भी पढ़े –
सोनाक्षी सिन्हा डिनर डेट्स बॉयफ्रेंड जहीर इक़बाल के साथ आयी नजर