ग्लेन मैक्सवेल की पारी डेवाल्ड ब्रेविस पर भारी , ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से मैच जीत कर सीरीज पर कब्ज़ा किया

ग्लेन मैक्सवेल  की विष्फोटक पारी के बदौलत तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर, 3 टी-20 मैच की सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। सीरीज का आखिरी मैच रोमांचक साबित हुआ, मैच के आखिरी ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने चौका लगाकर जीत दिलाई।

तीसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बोलिंग चुनी। साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और पहले ओवर के पांचवी बॉल पर ही कप्तान ऐडेन मारक्रम हेजलवुड का शिकार बन कर चलते बने, इसके रिकलट्न और प्रिटोरिओउस ने मिलकर पारी सँभालने की कोशिश की।

डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी 

रिकलट्न  के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये बेबी एबी डेवेलियर्स ( डेवाल्ड ब्रेविस ) ने मोर्चा संभाला, और शानदार धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 22 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, हालाँकि इसके बाद वो चलते बने। आउट होने से पहले उन्होने 53 रन बनाये जिसमे 1 चौका और 6 छक्के शामिल थे, ब्रेविस के आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका की पारी संभल नहीं सकीय और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाये, जिसमे आखिर में वन डर दुसेन ने 26 गेंद पर 38 रन बनाये।

onlinekhabre.com – 1
डेवाल्ड ब्रेविस पर भारी परे ग्लेंन मैक्सवेल 

173 रनो का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत धमाकेदार रही, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने ओपनर ट्रेविस हेड के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की धुलाई शुरू कर दी। मिचेल मार्श ने 37 गेंद पर 54 रन बनाये, जिसमे 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे, लेकिन उनके आउट होने के बाद थोड़े थोड़े अंतराल के बाद विकेट गिरती रही, उसके बाद मोर्चा विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने संभाला, ग्लेन मैक्सवेल अविजित रहकर 36 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 62 रन बनाये और प्लेयर ऑफ़ द मैच ग्लेन मैक्सवेल बने।

ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल
स्कोर कार्ड :

साउथ अफ्रीका 20 ओवर 172 रन 7 विकेट

बैटिंग 

डेवाल्ड ब्रेविस 53 रन 26 गेंद 1 चौका 6 छक्का

वन डर दुसेन 38 रन 26 गेंद 3 चौका

लुआं दी प्रिटोरिओउस 24 रन 25 गेंद 2 चौका

बोलिंग

नाथन एलिस 4 ओवर 31 रन 3 विकेट

एडम जाम्पा 4 ओवर 24 रन 2 विकेट

जोश हेजलवुड 4 ओवर 30 रन 2 विकेट

बल्लेबाजी 

ग्लेन मैक्सवेल 62 रन 31 गेंद 6 चौका 2 छक्का

मिचेल मार्श 54 रन 37 गेंद 3 चौका 5 छक्का

बोलिंग 

कोर्बिन बॉस 4 ओवर 1 मैदान 26 रन 3 विकेट

कागिसो रबड़ 4 ओवर 32 रन 2 विकेट

क्वेना माफका 3 ओवर 36 रन 2 विकेट

ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट से विजयी

सीरीज में सबसे ज्यादा रन – डेवाल्ड ब्रेविस ( 180 रन , 1 शतक 1 अर्धशतक ) टीम डेविड ( 150 रन 2 अर्धशतक )

सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट – क्वेना माफका ( 3 मैच 11 ओवर 9 विकेट औसत 12.56 ), जोश हाजेलवुड ( 3 मैच 12 ओवर 6 विकेट औसत 18.83 )

प्लेयर ऑफ़ द मैच – ग्लेन मैक्सवेल

प्लेयर ऑफ़ द सीरीज – टीम डेविड

 

मैदान : कैज़्ली स्टेडियम कैरेंस ऑस्ट्रेलिया

सीरीज परिणाम : ऑस्ट्रेलिया 2-1 से विजयी।

प्रसारण : जिओ हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट नेटवर्क

 

साउथ अफ्रीका स्क्वाड : ऐडेन मारक्रम ( कप्तान ), रयान रिकलट्न ( विकेटकीपर ), लुआं दी प्रिटोरिओउस, डेवल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, वन डर दुसेन, कोर्बिन बॉस, सेनूरां मुथुसमी, कागिसो रबादा, क्वेना माफका, लुंगी एनगिड़ी

ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड : मिचेल मार्श ( कप्तान ), जोश इंग्लिश ( विकेटकीपर ), ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, टीम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल , एरोन हार्डी, बेन द्वारिशुस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हाजेलवुड।

टी-20 के बाद साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसमे पहला मैच 19 अगस्त को कैरेंस में, दूसरा वनडे मैच मकाय में और सीरीज का आखिरी मैच भी मकाय में ही खेला जायेगा। जिसका सीधा प्रसारण 10 बजे सुबह ( भारतीय समयानुसार ) जिओ हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट नेटवर्क के जरिये होगा।

यह भी पढ़े –

जैकब बैथल बनेंगे सबसे युवा इंग्लिश कप्तान तोड़ेंगे 136 साल पुराना रिकॉर्ड

Leave a Comment