भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार घोषित किया है। यह फैसला भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया गया, जिसकी जानकारी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी। जेपी नड्डा ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए बताया की बैठक में सभी सदस्यों के सुझाव और विमर्श के बाद सीपी राधाकृष्णन के नाम पर सहमति बनी।
कौन है सीपी राधाकृष्णन
वर्तमान में महराष्ट्र के राज्यपाल रहे सीपी राधाकृष्णन 40 साल से भी ज्यादा समय से राजनीती में सक्रिय रहे है। तमिलनाडु से आने वाले सीपी राधाकृष्णन भारतीय जनता पार्टी के सबसे वरिष्ट नेताओ में से रहे है। सीपी राधाकृष्णन का जन्म तमिलनाडु के तिरुप्पुर में 20 अक्टूबर 1957 में हुआ। राजनीति की शुरुआत उन्होने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( आरएसएस ) में स्वयंसेवक के तौर पर की। इसके बाद लम्बे समय तक सेवा करने के बाद वो भारतीय जनसंघ के राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य बने उसके बाद सन्न 1994 में वो भारतीय जनता पार्टी के तामिलनाडु इकाई के सचिव भी बने।
कैसा रहा उनका राजनीती जीवन
उन्होने झारखण्ड के राजयपाल के तौर पर 18 फरवरी 2023 से 30 जुलाई 2024 तक कार्य किया, इस दौरान उन्होने नियुक्ति के चार महीने के भीतर झारखण्ड के सभी 24 जिलों का दौरा और वहां के प्रशाशनिक अधिकारी से बातचीत की। इसके बाद उन्हें 31 जुलाई 2024 को महराष्ट्र का राजयपाल नियुक्त किया।राधकृष्णन जी दो संसद भी रहे, सन्न 1998 और 1999 में कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र से क्रमश एक लाख और पचास हजार मतों से विजयी होकर संसद बने। 2003 से 2006 तक वो तमिलनाडु के भाजपा के अध्यक्ष रहे, उसके बाद वो केरला के भी भाजपा अध्यक्ष भी बने।
शैक्षणिक योग्यता औऱ पाठ्येतर गतिविधियां
उन्होने वी ओ चिदंबरम कॉलेज कोयंबटूर से बीबीए ( बेचलर इन बिजनेस एडमिस्ट्रेसन ) किया है। वो कॉलेज की पढाई के दौरान खेल कूद में भी काफी सक्रिय रहे, वो टेबल टेनिस चैंपियन भी रहे, साथ ही लम्बी दुरी के धावक ही रहे औऱ उन्हें क्रिकेट और वॉलीबॉल जैसे खेलो में भी दिलचस्पी रही।
कब होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के पद से इस्तीफा देने बाद, खली पड़े पद के लिए 9 सितम्बर को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव। चुनाव आयोग के अनुसार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त और और दस्तावेजों का सत्यापन 22 अगस्त को किया जायेगा। अभी तक विपक्षी दलों ने अपना उम्मीदवार नहीं घोषित किया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा विपक्षी दलों से भी बातचीत की और उन्हें भी राधाकृष्णन को समर्थन देने का अनुरोध किया हालाँकि उन्होने अभी तक इसपर कुछ विचार नहीं किया है।
उम्मीदवारी घोषित होने के बाद की पूजा
एनडीए के उपराष्ट्रपति के प्रत्याशी घोषित होने बाद परिवार सहित मुंबई के मंदिर में पूजा अर्चना करने गए। एनडीए की मंगलवार को होने वाले संसदीय दलों की बैठक में वो भी मौजूद हो सकते है।
यह भी पढ़े –
एल्विश यादव के घर हुई फायरिंग बाइक से आये ३ बदमाशों ने की 15 राउंड फायरिंग