भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म कहे जाने वाली ‘ फाइटर ‘ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर दमदार एक्शन सीन और जबरदस्त डायलॉग से भाड़ा पड़ा है। फाइटर के अन्नोउंस्मेंट के बाद से दर्शक इस फिल्म को लेकर उत्साहित थे।
फिल्म के मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर दिया और ऋतिक ने भी अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर पोस्ट किया है। पुलवामा अटैक के बैकग्राउंड पर बनी है, इस फिल्म की कहानी। दमदार डायलॉग, मसाला कहानी और धंशु एक्शन की वजह से यह साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म में भर-भर के एरियल एक्शन सीन है। ऋतिक फिल्म में एयरफोर्स के एविएटर के किरदार में है, और दीपिका भी उनकी सहकर्मी के रूप में है। ऋतिक पुलवामा अटैक का आतंकियों से बदला लेने POK में घुस जाता है। इसमें दीपिका और ऋतिक के लव स्टोरी भी है। सह कलाकार की भूमिका में अनिल कपूर का डायलॉग भी शानदार है।
फाइटर के कास्ट
फिल्म के मेन कास्ट ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के सुपोर्टिंग कास्ट में अनिल कपूर, कारन सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और संजीदा सीख जैसे दमदार एक्टर है। इस फिल्म के दमदार डायलॉग्स अब्बास दलाल और हुसैन दलाल ने लिखे है। फिल्म में संगीत विशाल और सेखर ने दिए है और डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद ने किया है।
25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी 2024 को रिलीजी होगी फिल्म। देशभक्ति का एंगल और छुट्टी के मौके पर रिलीज होने से फिल्म को देखने भारी संख्या में दर्शक आएंगे, जिस से फिल्म को फायदा मिल सकता है।
ट्रेलर यहाँ देखे
यह भी पढ़े –
बॉलीवुड अभिनेता जिसने साल 2023 में की सबसे ज्यादा कमाई
सोनाक्षी सिन्हा डिनर डेट्स बॉयफ्रेंड जहीर इक़बाल के साथ आयी नजर