इंग्लैंड 342 रनो से जीता, दक्षिण अफ्रीका ने दर्ज की ODIs की सबसे बड़ी हार जाने इस मैच में बने रिकार्ड्स

दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेले गए सीरीज के आखिरी वन डे में इंग्लैंड 342 रनो से जीता, रनो के हिसाब से यह ODI इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा जीत का अंतर है। पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम जैकब बेथल और जो रुट के शतक की मदद से 414-5 रनो का विशाल स्कोर बनाया फिर जोफ्रा आर्चर की शानदार गेंदबाजी के बदौलत प्रोटियाज की टीम को मात्र 72 रनो पर ढेर करने में सफल रही। इस मैच में बहुत सारे रिकार्ड्स बने आइये जानते है।

इंग्लैंड 342 रनो से जीता
इंग्लैंड 342 रनो से जीता
इंग्लैंड 342 रनो से जीता देखे संक्षिप्त स्कोरकार्ड 
इंग्लैंड 414/5 50 ओवर्स 

जैकब बेथल 110 रन 82 गेंद

जो रुट 100 रन 96 गेंद

जॉस बटलर 62 रन 32 गेंद

जेमी स्मिथ 62 रन 48 गेंद

केशव महाराज 8 ओवर्स 61 रन 2 विकेट्स

कोर्बिन बॉस 10 ओवर 79 रन 2 विकेट्स

दक्षिण अफ्रीका 72/10 20.5 ओवर्स 

क्रोबिन बोस 20 रन 32 गेंद

केशव महाराज 17 रन 17 गेंद

ट्रिस्टन स्टब्स 10 रन 22 गेंद

जोफ्रा आर्चर 9 ओवर्स 18 रन 4 विकेट्स

ब्रायडन कार्स 6 ओवर्स 33 रन 2 विकेट्स

आदिल रशीद 3.5 ओवर्स 13 रन 3 विकेट्स

रनो से हिसाब से सबसे बड़ी जीत वन डे इंटरनेशनल में

कल खेले गए तीसरे वन डे इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध इंग्लैंड 342 रनो से जीता। हालाँकि इंग्लिश टीम सीरीज 2-1 से हार गयी लेकिन उन्होने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। इंग्लिश टीम की यह जीत वन डे क्रिकेट में रनो के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है, उन्होने भारत का रिकॉर्ड तोडा जिन्होने 2023 में श्रीलंका को तिरुवनंतपुरम में 317 रनो से हराया था।

इस से पहले रनो के हिसाब से इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड 242 रनो का था, जो उन्होने 2018 में ऑस्ट्रेलिया को ट्रेंट ब्रिज में हराकर बनाया था। वही दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी हार इस से पहले 276 रनो से ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पिछले महीने ही मैकॉय के मैदान पर मिली थी।

इंग्लैंड 342 रनो से जीता

दक्षिण अफ्रीका की टीम पिछले 2 वन डे इंटरनेशनल सीरीज जीतने में सफल रही, लेकिन सीरीज के आखिरी मैच में उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इस से पहले उन्होने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 276 रनो की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था, और वहा भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 431 रनो का स्कोर खड़ा कर दिया था।

इस मैच में बने रिकार्ड्स 
  • इस मैच में इंग्लैंड ने 414 रनो का स्कोर बनाया, इसके साथ ही इंग्लैंड ने सातवीं बार 400 रनो से अधिक टोटल बनाया। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सबसे अधिक 8 बार 400 रनो से अधिक का टोटल बनाया है। इंग्लैंड और भारत दोनों ने संयुक्त रूप से दूसरे स्थान स्तर पर है, उन्होने 7 बार 400 रनो का स्कोर बनाया है। इंग्लैंड के सारे 400 रनो का टोटल वर्ल्ड कप 2015 के बाद ही बने है, इस अवधि में दक्षिण अफ्रीका ने 3 बार, भारत ने 2 बार 400 रनो का स्कोर बनाया है। इस अवधि में इंग्लैंड को छोड़ कर बाकी टीम ने 8 बार 400 रनो का टोटल बनाया है।
most 400 run in ODIs by team
इंग्लैंड 342 रनो से जीता
  • इस पारी में दक्षिण अफ्रीका 20.5 ओवर्स में ही आल आउट हो गयी। दक्षिण अफ्रीकी टीम साल 2022 में इंग्लैंड के विरुद्ध 20.4 ओवर में आल आउट हो गयी, जो उनका पारी में सबसे कम गेंद खेलकर आउट होने के रिकॉर्ड है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम मात्र 72 रनो पर आल आउट हो गयी। यह उनका पारी में दूसरा सबसे कम स्कोर है। वन डे इंटरनेशनल में दक्षिण अफ्रीका का सबसे कम स्कोर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध है, 1993 में सिडनी के मैदान पर प्रोटियाज़ की टीम 69 रनो पर ढेर हो गयी थी। कुल मिलाकर 6 बार प्रोटियाज की टीम 100 से कम रनो के अंदर आल आउट हो चुकी है।
lowest totals for south africa in ODIs
इंग्लैंड 342 रनो से जीता
  • जैकब बेथल इंग्लैंड की तरफ से वन डे में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाडी बने, उन्होने यह कारनामा 21 साल 319 दिनों की उम्र में कर दिखाया। डेविड गॉवर वन डे में शतक बनाने वाले इंग्लैंड के सबसे युवा खिलाडी है, उन्होने 2 बार यह कारनामा किया है। पहली बार 1978 में 21 साल 55 दिनों की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ ओवल के मैदान पर और 1979 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर 21 साल 309 दिनों की उम्र में किया था।
जैकब बैथल
इंग्लैंड 342 रनो से जीता
  • नांदरे बर्गर संयुक्त रूप से एक वन डे पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले दूसरे खर्चीले गेंदबाज बने है। यह रिकॉर्ड डेल स्टेन के नाम है, जिन्होने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डरबन में 96 रन लुटाये थे।

    Nandre Burger second most expansive odi figure for South Africa
    इंग्लैंड 342 रनो से जीता
  • कोडी युसूफ सबसे अधिक खर्चीले दक्षिण अफ्रीकी डेब्यूटांट होने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होने 10 ओवर्स में बिना विकेट लिए 80 रन दिए, इस से पहले दुआन ओलिवियर ने 2019 में डेब्यू मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 73 रन दिए थे।
Codi Yusuf most expensive ODI debutant for South Africa
Codi Yusuf most expensive ODI debutant for South Africa

यह भी पढ़े

श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैच में बने कप्तान, ध्रुव जुरेल को बनाया गया उपकप्तान

Leave a Comment