आज Rose Day से Valentine’s Day की शुरआत हो गयी है। जाने Valentine’s वीक में आने वाले 7 दिन और Rose Day का महत्त्व

आज से Rose Day से वैलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है। लोग इस प्यार के महीने को सेलेब्रेट करने के लिए तैयार हो रहे है।। जो लोग प्यार में है, वो अपने पार्टनर के साथ गिफ्ट, सरप्राइज और समय  बिताना चाहते है, वो इस मौके का इंतजार कर रहे थे। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी को Rose Day से शुरू होती है, और सात दिन बाद वैलेंटाइन डे पर ख़त्म होती है।

Rose Day

प्यार के ये है सात दिन
  1. रोज डे Rose Day (February 7)
  2. प्रोपोज़ डे Propose Day (February 8)
  3. चॉकलेट डे Chocolate Day (February 9)
  4. टेडी डे Teddy Day (February 10)
  5. प्रॉमिस डे Promise Day (February 11)
  6. हग डे Hug Day (February 12)
  7. किस डे Kiss Day (February 13).

 

Rose Day

Rose Day ( रोज डे ) की शुरुआत 

रोज डे सिंगल्स और कपल्स के पैशन और कमिंटमेंट को सेलिब्रेट करने का दिन है। इस दिन गुलाब के बूके को गिफ्ट करते है। रोमन माइथोलॉजी में गुलाब को मिस्ट्री और पैशन का प्रतीक माना जाता है, जिसे वहां की सुंदरता और प्यार की देवी वीनस को भी गुलाब से दर्शाया जाता है। एशियाई कल्चर में भी गुलाब को उसके सुंदर रंग और प्यारा सुगंध के लिए प्यार से सम्बंधित किया जाता है। ऐसा माना जाता है की, विक्टोरियन सबसे पहले प्यार दिखने के लिए एक दूसरे को गुलाब दिया करते थे, तब से 7 फरवरी को ‘ रोज डे ‘माना गया और इस दिन को गुलाब देकर सेलिब्रेट किया जाने लगा।

Rose Day

Rose Day ( रोज डे ) का महत्व 

वैलेंटाइन वीक की शुरआत रोज डे से ही होती है। इस दिन रोमांटिक कपल सेंटीमेंट और फीलिंग बताने प्यार के प्रतिक गुलाब को एक दूसरे को गिफ्ट करते है। रोज डे एक सप्ताह लम्बे वैलेंटाइन वीक की शुरुआत करते है। इस दिन कपल कलरफुल बूके या एक लाल गुलाब दोस्त या प्रेमी को देकर अपने रेलशनशिप के लिए रेस्पेक्ट शो करते है। अलग- अलग रंग के गुलाब इस दिन अलग अर्थ दिखाते है, जैसे लाल गुलाब प्यार, पीला गुलाब दोस्ती और गुलाबी तारीफ दर्शाता है।

Rose Day
Rose Day

यह भी पढ़े –

डांसिंग डीवा Nora Fatehi 32 साल की हो गयी, जानिए उनके जन्मदिन पर रोचक जानकारी

Leave a Comment