आज रविवार को सानिया मिर्जा ने ऑफिशियली शोएब मालिक को तलाक़ दे दिया है, इसकी सूचना सानिया के फॅमिली वालो ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये दी । 41 वर्षीया पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक की यह तीसरी शादी है, इस से पहले 2 और शादी कर चुके है। खुद मालिक ने शादी की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये दी ।
सानिया के घरवालों ने दी तलाक़ की जानकारी
आज सानिया के पारिवारिक सदस्य ने इंस्टाग्राम पर सानिया और शोएब के तलाक़ की सूचना दी। उसने लिखा ” सानिया हमेशा पर्सनल लाइफ को पब्लिक से दूर रखती थी। लेकिन आज उसे ये बताना पड़ा की शोएब और सानिया कुछ महीनो पहले ही तलाक़ ले चुके है, और शोएब को इस शादी के लिए मुबारकवाद भी दी है। जीवन के इस नाजुक मौके पर हम सब फैंस से अनुरोध करना चाहते है, की उनकी प्राइवेट लाइफ को रेस्पेक्ट दे और कुछ अफवाह नहीं फैलाये। मिर्ज़ा फैमिली और सानिया ” .
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक ने शनिवार को पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की सूचना इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये दी थी।
सानिया मिर्जा और शोएब मालिक की शादी 2010 में हुई थी
सानिया और मालिक की शादी अप्रैल 2010 में टेनिस प्लेयर के गृहनगर हैदराबाद में हुई थी। शोएब मालिक ने कुछ दिनों पहले ही टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था जिस से तलाक़ की अफवाहों को हवा मिली थी 5 साल का बच्चा एइजान सानिया के साथ रह रहा है। पिछले साल ही सानिया ने अपने 20 के प्रोफेशनल टेनिस करियर पर विराम लगा दिया था करियर के दौरान सानिया ने कुल 6 ग्रैंड स्लैम डबल्स और मिक्स्ड डबल्स कम्पटीशन में जीते थे
यह भी पढ़े –