ग़दर 2 की अपार सफलता के बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अब ग़दर 3 की घोषणा कर दी है। ग़दर 3 की कहानी अभी लिखी जानी बाकी है। इसकी शूटिंग 2025 के अंत का शुरू हो सकती है।
अनिल शर्मा 2025 में ग़दर 3 प्रोजेक्ट पर शुरू करेंगे काम
जब अनिल शर्मा से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होने बताया अभी तो वो जर्नी मूवी की शूटिंग कर रहे है, लेकिन ग़दर 3 के चरण के बारे में उन्होने थोड़ा सोचा है, और जर्नी की शूटिंग के बाद इस पर ध्यान देंगे।
ग़दर 2 ने भी मचाया था धमाल
ग़दर 2 पिछले साल स्वतंत्रा दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी। ओह माय गॉड 2 से मुकाबले के बावजूद इसने उम्मीद से ज्यादा कमाई की, और सारे purane रिकॉर्ड तोड़ दिए। ग़दर 2 ने तभी साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाई के मामले शाहरुख़ खान की पठान को पीछे छोड़ दिया था। फिल्म में केवल भारत में 650 करोड़ रुपये और कुल 700 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
ग़दर एक प्रेम कथा ने तोड़े थे कमाई के सारे रिकॉर्ड
इस से पहले जब साल 2001 में भारत पाकिस्तान के विभाजन पर बनी फिल्म “ग़दर” एक प्रेम कथा रिलीज हुई थी, तब इसने ‘ हम आपके है कौन ‘ का सबसे ज्यादा टिकट बिकने का रिकॉर्ड तोड़ा था। अब देखना ये है, तारा सिंह, सकीना और जीते की ये जोड़ी कितना धमाल मचा पाती है।
यह भी पढ़े –
चिरंजीवी होंगे पदमविभूषण से सम्मानित, 26 जनवरी को पीएम मोदी देंगे अवार्ड